इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
अकबर बीरबल की कहानियां- चिराग तले अंधेरा चिराग तले अंधेरा
शाम के समय बादशाह अकबर और बीरबल मलके बुर्ज पर टहल रहे थे । तभी उन्हें पकड़ो पकड़ो चोर चोरी की आधी आवाज सुनाई दी पता करने पर मालूम हुआ कि कोई चोर एक परदेसी को मंगल के सामने से ही लूट कर भाग गया है बादशाह अकबर काफी नाराज हुए उन्होंने गुस्से में बीरबल से पूछा हमारे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि चोर महल के सामने भी चोरी करने से नहीं डरते हुजूर सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत है चोर जल्दी पकड़ा जाएगा बीरबल ने जवाब दिया किंतु बादशाह को संतुष्टि नहीं हुई उसका गुस्सा शांत ही नहीं हो रहा था यह देख कर बीरबल ने उन्हें समझाते हुए कहा आलमपनाह आप तो जानते हैं कि जब चिराग जलता है तो चारों ओर रोशनी कर देता है किंतु चिराग तले अंधेरा ही होता है लाख कोशिश कर ले फिर भी उसे नीचे रोशनी नहीं जा सकती इसी तरह हमारी सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत मजबूत है और सुरक्षा की रोशनी चारों ओर फैली हुई है आप निश्चिंत रहें चोर अवश्य पकड़ा जाएगा . बीरबल की बात का मतलब समझ गए बादशाह अकबर
गूगल अकाउंट के जरिए फोन को रिसेट करे
4.4 किटकैट वाले एंड्रॉयड डिवाइस मे आप अपने पैटर्न , पिन या पासपोर्ट को रिसेट कर सकते हैं गूगल अकाउंट के जरिए आप पासपोर्ट को एक्सेस कर रिसेट कर पाते हैं ऐसा करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा 1, फोन के पासवर्ड या पैटर्न को Google अकाउंट के जरिए रिसेट करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट होना जरूरी है 2, आप गलत पासपोर्ट लगातार टाइप करें कुछ समय बाद आपके फोन की स्क्रीन पर फॉरगेट पासवर्ड पिन का ऑप्शन दिखेगा । 3, आप आपके फोन की स्क्रीन पर जो विकल्प नजर आ रहा है उस पर क्लिक करते ही आपके Google अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाएगा इस तरह आप आसानी से फोन के पासपोर्ट को रिसेट कर सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें